भोपाल। पांच दिवसीय श्रीलंका दौरे पर जा रहे जनसम्पर्क एवं धर्मस्व मंत्री श्री पी.सी. शर्मा को आज बौद्ध धर्मगुरु भंते शाक्यपुत्र सागर थेरो जी ने भगवान बुद्ध की पवित्र पुस्तक विधानसभा के मंत्री कक्ष में भेंट की।
बौद्ध धर्मगुरु श्री सागर थेरो जी ने धर्मस्व मंत्री श्री शर्मा के श्रीलंका दौरा सुखमय हो ऐसी मंगल कामनाओं के साथ आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर पार्षद श्री योगेन्द्र सिंह गुड्डू चौहान, श्री अविनाश कड़वे, श्री रमेश पांडे, श्री विजय शुक्ला, श्री रमेश भगत और श्री मुकेश विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।
बौद्ध धर्मगुरु श्री थेरो ने श्रीलंका दौरे पर जा रहे धर्मस्व मंत्री श्री शर्मा को भगवान बुद्ध की पवित्र पुस्तक भेंट की