सुगौली प्रखंड में बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें चार से ज्यादा मजदूरों की मौत की खबर है। शनिवार की अहले सुबह लगभग चार बजे यहां मिड डे मील का खाना बनाते समय अचानक ब्वॉयलर फट गया। मृतकों की संख्या का अभी सही पता नहीं चल सका है क्योंकि शवो के चीथड़े उड़ गए हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतकों की अनुमानित संख्या चार से छह के बीच बताई जा रही है
जानकारी के मुताबिक सुगौली प्रखंड क्षेत्र के बंगरा गुमटी के समीप शनिवार की सुबह सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए मध्यान भोजन की सप्लाई करनेवाले एनजीओ के रसोईघर का बॉयलर फट गया। इस विस्फोट में चार से अधिक मजदूरों की मौके पर मौत हो गई। वहीं तीन मजदूर गंभीर रूप से जख्मी है
धमाका इतना जोरदार था कि मकान के परखच्चे उड़ गये। धमाके की आवाज सुन कर आसपास के लोग सहम गये। सुबह-सुबह मौके पर पहुंचे लोगों ने बताया कि हादसे में चार से अधिक मजदूरों की मौत मौके पर ही हो गयी है, जबकि पांच से ज्यादा लोग हादसे में घायल हो गये हैं।
गंभीर रूप से जख्मी मजदूर पीपराकोठी थाना क्षेत्र के मुदाचक निवासी विजय राय को बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे हैं। साथ ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है